ग्रामीणों ने बांधकर की बेरहमी से पिटाई, पुलिस कर रही जांच
रायबरेली।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब रात के अंधेरे में पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। मौके पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों के मुताबिक देर रात किसी युवक की संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। शक होने पर उन्होंने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह चोरी करने नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। यह सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने उसकी और भी ज्यादा पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पाकर सलोन पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक लंबे समय से गांव में चोरी-छिपे आता-जाता था, जिससे ग्रामीणों को उस पर शक था। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है। प्रेम प्रसंग और ग्रामीणों की सतर्कता के बीच युवक को भारी कीमत चुकानी पड़ी।