मुख्यमंत्री योगी ने बलरामपुर में किया शांति और विकास पर जोर

0
35

– नवरात्रि के अवसर पर माँ पटेश्वरी के दरबार में शीश नवाया
– अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवियों को चेतावनी

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के अवसर पर बलरामपुर दौरे के दौरान माँ पटेश्वरी के दरबार में शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बलरामपुर और बलराम के सभी नागरिकों को माँ पटेश्वरी के नाम पर बने विश्वविद्यालय की बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि बलरामपुर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी चालू होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी उपद्रव या कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा, उसे कानून के अनुसार सजा दी जाएगी। “उपद्रव की कीमत उनको चुकानी पड़ेगी,” उन्होंने चेतावनी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि गजवा-ए-हिंद जैसी गतिविधियों को भारत की धरती पर किसी भी हालत में अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रदेश में चोरी का भय और अफवाह फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में महात्मा बुद्ध के नाम पर एयरपोर्ट के निर्माण के काम का भी जायजा लिया और इसे युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास और कानून-व्यवस्था को सभी प्राथमिकता दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here