मेरठ: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड (Saurabh murder case) की आरोपी मुस्कान (Muskan) जेल में सात्विक हो गई है। जेल में वह हर दिन पूजा-पाठ करती है। श्रीरामचरितमानस का पाठ और हर मंगलवार सुंदरकांड सुनती है। जन्माष्टमी और नवरात्रि (Navratri) का व्रत रख रही है। मुस्कान का मानना है कि भगवान की भक्ति से उसके जेल से निकलने की राह आसान हो जाएगी।
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी बताती हैं- घर में मुस्कान ने कभी पूजा-पाठ नहीं किया। अब मैं सुन रही हूं कि वो जेल में बहुत धार्मिक हो गई है। वह अचानक सात्विक कैसे हो गई? जबकि वह नास्तिक थी। यह सब उसका दिखावा है।
आपको बता दें कि, इस वर्ष 4 मार्च को आरोपी मुस्कान ने सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। आरोप लगा कि उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े करके उन्हें एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया था। ये दोनों इस समय चौधरी चरण सिंह जिले में बनी जेल में हैं।
खबरों के मुताबिक, हत्या के आरोप में सजा काट रही मुस्कान 8 महीने की गर्भवती है और कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि वो अपने बच्चे को ‘श्रीकृष्ण की तरह’ जेल में ही जन्म देना चाहती है। अब उसे सामान्य डिलीवरी की दरकार है। खबरों के अनुसार, उसे जेल से बाहर निकलना पड़ेगा शायद इसी कारण वह पूजा-पाठ का रास्ता अपनाया है।