25 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी यूएई से लाया गया भारत

Must read

चंडीगढ़: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) (BKI) के वांछित आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाया गया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त ऑपरेशन में उसे पकड़ा पिंडी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है। वह बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमले हिंसक हमले और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस के प्रयासों और केंद्रीय एजेंसियों के घनिष्ठ समन्वय व सहयोग से यह संभव हो पाया है। पिंडी, विदेश स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है और कथित तौर पर बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक हमलों और जबरन वसूली सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल है।

बटाला पुलिस द्वारा मांगे गए रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) पर कार्रवाई करते हुए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम 24 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात गई। इसने विदेश मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ समन्वय किया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं, और आरोपियों को सफलतापूर्वक न्याय के कटघरे में वापस लाया।

डीजीपी यादव ने कहा, यह सफल प्रत्यर्पण आतंकवाद और संगठित अपराध के प्रति पंजाब पुलिस की शून्य-सहिष्णुता की नीति, साथ ही इसकी उन्नत जाँच क्षमताओं और वैश्विक पहुँच को रेखांकित करता है। न्याय को बनाए रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने के इस संयुक्त प्रयास में उनके अमूल्य सहयोग के लिए हम केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के आभारी हैं।

आर.सी.एन. एक अंतर्राष्ट्रीय अलर्ट है, जो किसी सदस्य देश (इस मामले में भारत) के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा जारी किया जाता है, ताकि आतंकवाद सहित गंभीर अपराधों के लिए वांछित व्यक्तियों का पता लगाया जा सके और उन्हें प्रत्यर्पण तक अनंतिम रूप से गिरफ्तार किया जा सके।

पंजाब पुलिस, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) और केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विश्वसनीय रिपोर्टों के आधार पर, पंजाब स्थित आतंकवाद से जुड़े कई लोगों—मुख्यतः खालिस्तानी अलगाववादी समूहों जैसे बीकेआई, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स (केजेडएफ)—के खिलाफ सक्रिय रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) हैं। ये भगोड़े हैं जिन पर पंजाब में हमलों की योजना बनाने, लक्षित हत्याओं और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप हैं।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article