अमृतपुर/फर्रुखाबाद: दिन पहले घर से प्रेमी (lover) के साथ गई नव विवाहिता को पुलिस ने प्रेमी के साथ गिरफ्तार (arrested) कर लिया। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम नगला केवल निवासी युवती की शादी पाँच माह पूर्व फर्रुखाबाद की गई थी। बीते दिवस वह अपने मायके से गायब हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध उसे गायब कर देने की तहरीर थाना राजेपुर में दी गई।
पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसके नतीजे भी सामने आए। उसे मुखबिर की सूचना पर राजस्थान से प्रेमी इंद्रजीत के साथ बरामद कर लिया गया। जब उसे थाने लाया गया तो वह प्रेमी के साथ जाने पर अडी हुई थी। उसने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है जिससे वह वहां रहना नहीं चाहती।
प्रेमी का कहना था कि हम दोनों सजातीय हैं और कई वर्षों से गांव में रिश्तेदारी होने के चलते हमारा आना जाना था। जिससे सन 2023 से ही हमारे बीच संबंध स्थापित हो गए और हम अब आपस में साथ रहकर जीवन बिताना चाहते हैं। दूरभाष पर हुई बातचीत के दौरान थाना अध्यक्ष राजेपुर ने बताया कि मुकदमा नहीं लिखा गया है। लड़की बालिग है इसकी स्वीकृति के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।