29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

मेरठ में बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Must read

मेरठ: यूपी के मेरठ से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गाँव के निर्वाचित खंड विकास समिति (BDC) सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना (Pramod Bhadana) आज शनिवार सुबह अपने खेतों से चारा लेकर लौट रहे थे, इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है, जिसके बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, प्रमोद को कथित तौर पर तरसापाल के बेटे रॉबिन ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गोली मारी। हमले में प्रमोद के साथ मौजूद एक भैंसा भी घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रमोद को निशाना बनाने के तुरंत बाद, प्रमोद के चाचा के घर के पास और ग्राम प्रधान के पति सतीश के घर और गाड़ी पर भी गोलियां चलाई गईं।

घटना के पीछे का मकसद गाँव में प्रभाव और वर्चस्व को लेकर चल रहे एक स्थानीय विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। प्रमोद को कई गोलियां लगीं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हमलावर फरार हो गए। गौरतलब है कि मुख्य आरोपी रॉबिन का उसी गाँव में हुए एक पूर्व हत्याकांड से संबंध रहा है। लगभग पाँच साल पहले, उस पर अपने ही चाचा नरेश, बलबीर के बेटे, की हत्या का आरोप लगा था।

इस घटना से केवल तीन दिन पहले, रॉबिन और विनीत नामक उसके साथी पर हापुड़ जिले के नानपुर में शिवम नामक एक स्थानीय युवक पर गोलीबारी करने का आरोप था। प्रमोद भड़ाना भाजपा से जुड़े थे और भड़ौली में बीडीसी सदस्य थे। दिनदहाड़े उनकी हत्या ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है और शीघ्र न्याय की मांग की जा रही है।

प्रमोद के पिता की शिकायत के बाद, पुलिस ने रॉबिन और उसके साथियों को मुख्य संदिग्ध बताते हुए मामला दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामले की जाँच जारी है और आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article