29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाशिम गिरोह के एक सदस्य को अमृतसर हवाई अड्डे से किया गिरफ्तार

Must read

चंडीगढ़: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल सेल ने कुख्यात हाशिम गिरोह (Hashim gang) के सदस्य रूबल सरदार को आज शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे (Amritsar airport) पर गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब सरदार अपने खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) के बाद देश से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस काफी लंबे समय से रूबल सरदार की तलाश में जुटी हुई थी।

गूप्त सूचना के आधार पर पता लगा कि रूबल सरदार अमृतसर एयरपोर्ट पर देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम एयरपोर्ट पहुंच गई और रूबल सरदार को गिरफ्तार कर लिया दिल्ली पुलिस ने हाशिम गिरोह के खिलाफ अभियान तेज कर दिया था, जिसमें सरदार एक प्रमुख निशाना था। अमृतसर हवाई अड्डे के रास्ते देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हाशिम गिरोह के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उसे हिरासत में ले लिया।

यह गिरफ्तारी हाशिम गिरोह पर चल रही कार्रवाई का हिस्सा है, जिसके तहत अधिकारी उसके सदस्यों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। सरदार की गिरफ्तारी एलओसी के ज़रिए हुई, जो उसके भागने से रोकने के लिए जारी की गई थी। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हाशिम बाबा गैंग के सक्रिय सदस्य 23 वर्षीय शूटर असद अमीन को गिरफ्तार किया था। इस पर गोकलपुरी थाना क्षेत्र में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज था, इसके बाद से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। पकड़े गए आरोपी के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article