भव्य राम बारात शोभायात्रा, भक्तों ने दिखाई उमंग और भक्ति

0
41

कमालगंज। शुक्रवार की रात श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य राम बारात शोभायात्रा ने पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल भर दिया। मंडी समिति से शुरू हुई शोभायात्रा में दूल्हा बने प्रभु श्रीराम की मनमोहक छटा ने सभी को मंतरमुग्ध कर दिया।बारात में बैंड-बाजे और डीजे की धुनें ‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों के साथ गूंज रही थीं। भक्तों ने जगह-जगह मंच लगाकर बारात का भव्य स्वागत किया और भगवान श्रीराम की आरती उतारी। शोभायात्रा के दौरान मकानों और छतों से महिलाएं जयकारे लगाते हुए पुष्पवर्षा करती नजर आईं। वहीं, युवा मंडली डीजे पर उत्साह से झूमती दिखाई दी।
शोभायात्रा में प्रयागराज, फिरोजाबाद, आगरा और मैनपुरी समेत कई शहरों से लगभग 25 झांकियां और रोड शो शामिल हुए। प्रयागराज का रोड शो, कासगंज की नंदी-अघोरी झांकी, फिरोजाबाद की ‘मेरा गांव मेरा देश’ थीम पर आधारित झांकी, तथा क्रांति और कबीलों के नृत्य विशेष आकर्षण के केंद्र बने।श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय माहेश्वरी, संरक्षक केशव गुप्ता, महामंत्री शिवकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता सहित पदाधिकारी पंकज अग्रवाल, मेवाराम गुप्ता, अनूप गुप्ता, मनीष, शोभित गुप्ता, निर्मित अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता और लक्ष्मीकांत दुबे ने व्यवस्था संभाली और कार्यक्रम को सफल बनाया।पूरा नगर इस भव्य आयोजन में एक जुट होकर भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here