मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल है : मौलाना तौकीर रजा

0
41

बरेली| आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार रात 10:20 बजे एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “अतीक और अशरफ की तरह मुझे गोली मार दो, मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल है।” उन्होंने घटना को साजिश करार दिया और मुसलमानों को बधाई दी। मौलाना ने कहा कि वे अब तक हाउस अरेस्ट में हैं।उन्होंने बताया कि अगर आज़ादी होती तो वे वहां जाकर नमाज़ पढ़ते, ज्ञापन देते और लोगों को शांति से घर भेजते, लेकिन उन्हें बार-बार नजरबंद किया गया। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके नाम से झूठे बयान जारी कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
मौलाना ने कहा कि मोहम्मद के नाम पर बार-बार हो रहे अपमान के लिए कड़ा कानून बनाया जाए। प्रशासन मुसलमानों को रसूल के नाम पर अधिकार जताने की इजाजत नहीं दे रहा और मामले को दबाने से और उभर सकता है।स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here