तेज रफ्तार ने छीनी 5 जानें, डिवाइडर से टकराकर महिंद्रा थार के परखच्चे उड़ गए

0
35

गुरुग्राम|  बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार महिंद्रा थार बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसकी छत सड़क पर आ गिरी।
इस भयावह हादसे में गाड़ी सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी बेहद तेज गति से आ रही थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया। हादसा लोगों के लिए एक सबक छोड़ गया कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग कभी भी जिंदगी छीन सकती है। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here