बरेली: नवरात्रि के अवसर पर आयोजित Dandiya Night को लेकर बरेली के एक होटल में हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही शहर में बवाल मच गया है। ऑडियो (Audio) में एक युवक खुद को आर्यन खान बताते हुए होटल मैनेजर से फोन पर बातचीत करता है। वह कहता है – “मेरी पार्टनर आकांक्षा अग्रवाल हिंदू (Hindu) है, क्या हमें एंट्री में कोई दिक्कत होगी?”
इस पर होटल मैनेजर का जवाब आता है – “कोई प्रॉब्लम नहीं, आप चार हिंदुओं को लेकर आइए।” जैसे ही यह ऑडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि धर्म के आधार पर किसी कार्यक्रम में प्रवेश तय करना बेहद आपत्तिजनक है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस बात की पुष्टि की जाएगी कि ऑडियो असली है या एडिटेड, और अगर होटल प्रबंधन की गलती साबित होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।