पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत, स्थानीय लोगों में दहशत
फर्रुखाबाद: शहर के पक्का पुल चौराहे पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किन्नरों (transgender) के दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक पक्ष दूसरे के इलाके में घुसकर ‘नेग’ (दान) वसूल रहा था, जिससे नाराज होकर स्थानीय किन्नर समुदाय ने विरोध जताया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में जोरदार बहस, गाली-गलौज (abuse) और हंगामा शुरू हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ किन्नर विरोध में निर्वस्त्र होकर सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान ट्रैफिक भी पूरी तरह से बाधित हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। ‘शहर कोतवाली’ की पुलिस ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को थाने बुलाकर बातचीत की और भविष्य में ऐसा कोई विवाद न हो, इस पर सहमति भी बनवाई।
शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया, “दोनों पक्षों के बीच इलाक़ाई वसूली को लेकर विवाद हुआ था। कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार की गिरफ्तारी की गई है। समझौता करवा दिया गया है और आगे से सतर्कता बरती जाएगी।”