लखनऊ: कोरोना काल में समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए आशा किरण सेवा समिति (Asha Kiran Seva Samiti) की अध्यक्ष Reeti Bajpai को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
रीति बाजपेई ने कोविड-19 महामारी के कठिन समय में जरूरतमंद परिवारों को भोजन, दवाइयां और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता पर विशेष कार्य किए थे। समाज सेवा के इन प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान पाकर रीति बाजपेई ने कहा कि यह उपलब्धि उनके साथ काम करने वाले सभी सहयोगियों और समिति के सदस्यों के समर्पण का परिणाम है। उन्होंने आगे भी महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।