13 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

बीएसए बेल्ट कांड में शिक्षक के समर्थन में उतरे मंत्री आशीष पटेल, एकतरफा कार्रवाई को बताया गलत

Must read

सीतापुर: यूपी के Sitapur में बीते 23 सितंबर को हुई घटना में हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा (Headmaster Brijendra Kumar Verma) और बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह के बीच बहस हिंसक रूप ले गई। हेडमास्टर ने अपनी सफाई BSA को न पसंद आने पर कमर से बेल्ट निकालकर पांच बार बीएसए को मारा, जिसके चलते यह मामला बेल्ट कांड के नाम से चर्चित हो गया। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी की पिटाई का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस पूरे मामले पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Minister Ashish Patel) ने दुख जताते हुए प्रधानाचार्य बृजेंद्र वर्मा का समर्थन किया और उनके खिलाफ हुई एकतरफा कार्रवाई को गलत बताया है।

खबरों के मुताबिक, सीतापुर में बीएसए अखिलेश सिंह को पीटने वाले टीचर बृजेश वर्मा के समर्थन में अब यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल उतरे हैं। उनका कहना है, 20 सेकण्ड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को दोषी ठहराना उचित नहीं। बीएसए ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर अंत तक की सारी सीसीटीवी फुटेज को देखना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भी बात करके इस घटना की निष्पक्ष जांच करने को कहा है।

आशीष पटेल ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- ‘सीतापुर का यह मामला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, शिक्षक बृजेंद्र वर्मा एक कर्मठ,ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे। उनको इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। मात्र 20 सेकंड के इस वीडियो के आधार पर एकतरफा दोषी ठहरा देना न्याय गलत है। ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर के अंत तक की सारी सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर ये पता चले की ऐसा क्या हुआ कि, एक शिक्षक यह कृत्य करने पर मजबूर हुआ।

 

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article