नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साइबर थाना पुलिस ने कंबोडिया से संचालित साइबर ठगी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन आरोपियों ने फर्जी ट्रेडिंग एप के जरिए तीन दिन में कुल तीन करोड़ रुपये की ठगी अंजाम दी।
पुलिस ने आरोपियों के पास चार हाई-टेक मोबाइल और उनके खातों में किए गए लेन-देन के सबूत बरामद किए हैं।
पीड़ित टी सिंह ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप “101 शून्य वेल्थ सर्कल” में शामिल किया गया और आईपीओ आवंटन का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल में रूम बुक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया और एक ही बैंक अकाउंट का उपयोग कर 16 शिकायतों में तीन करोड़ रुपये हड़प लिए।
पुलिस ने तकनीकी जांच, डिजिटल फुटप्रिंट और मनी ट्रेल के आधार पर कार्रवाई की।
माणिक अग्रवाल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया।
अब्दुल्ला उर्फ लूसिफर, मोहम्मद आमिर और मुख्य आरोपी शनमिया खान को क्रमशः खुर्जा, अलीगढ़ और इंदौर से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अंतरराष्ट्रीय संपर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस साइबर सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग और सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।





