भाजपाइयों ने आजम खान पर झूठे मुकदमे लगवाये : चंद्रपाल यादव

0
52

फर्रुखाबाद| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। उनकी रिहाई की खबर से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी का माहौल छा गया है।सपा के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर कहा कि भाजपाइयों ने आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए थे। न्यायालय ने उन्हें रिहा किया है, जो पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए गर्व और खुशी की बात है।जिलाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि रिहाई के समय किसी बड़े पार्टी नेता के मौजूद न होने के सवाल पर बड़े नेता अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थे, जबकि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने यह भी कहा कि रिहाई के दो दिन बाद तक किसी नेता के मिलने न पहुंचने के सवाल पर नेता उनसे मिलने जा रहे हैं।सपा जिलाध्यक्ष ने आजम खान को पार्टी का सच्चा सिपाही और संस्थापक सदस्य बताते हुए कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में लड्डू वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।यह रिहाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह और नई उम्मीद लेकर आई है, जिससे आगामी राजनीतिक गतिविधियों में और ऊर्जा देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here