फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज रोड (Kayamganj Road) खैरबंद नगला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते शिव शंकर सक्सेना (60 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे (suicide) दी। मृतक की पत्नी रीना कुछ दिन पहले मायके चली गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहे थे। घटना के समय घर में उनका बेटा आयुष उर्फ आशू मौजूद था, जिसने पिता को पंखे से लटका हुआ देखा। बताया जा रहा है कि मृतक ने पानी के ड्रम पर खड़े होकर पंखे के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग 15 दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई थी और घर लगभग खाली पड़ा था। मृतक शिव शंकर पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। वे लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और परिवार में लंबे समय से आपसी तनाव बना हुआ था।
शिव शंकर स्वर्गीय ओम प्रकाश सक्सेना के पुत्र थे और परिवार में उनके पांच भाई व दो बहनें हैं। भाइयों में पवन सक्सेना, ओमकार सक्सेना, लिंकन सक्सेना और वीपी सक्सेना शामिल हैं, जबकि बहनों में सीता और दुर्गा हैं। मृतक की शादी लगभग 30 साल पहले बेला जिला औरैया में हुई थी। घटना की सूचना पर परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है।