27 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

ई एंड एच फाउंडेशन द्वारा पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित, 100 महिलाओं का हुआ परीक्षण

Must read

शमशाबाद: राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर शमशाबाद (Shamshabad) स्थित हेल्थ सेंटर में समाजसेवी संस्था ई एंड एच फाउंडेशन (E&H Foundation) द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और वयस्क युवतियों पर फोकस किया गया। उपस्थित महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी काउंसलिंग की गई।

डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार घर में मौजूद साधारण संसाधनों जैसे हरी सब्जियां, फल और दालें अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाई जा सकती है। इस जागरूकता शिविर में लगभग 100 महिलाओं का निशुल्क परीक्षण किया गया और उन्हें पोषण संबंधी जरूरी जानकारी दी गई। महिलाओं ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य समस्याएं साझा कीं।

अमिता पांडेय – सीनियर मैनेजर, ई एंड एच फाउंडेशन, अनुराग मिश्रा – मैनेजर, आज़म अली – कोऑर्डिनेटर डॉ. लिरिल, शैलेन्द्र, सरताज, प्रवीण, सुमन, इकरा, सनव्वर, निहाल, रेहान – अन्य सहयोगी शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
संस्था की सीनियर मैनेजर अमिता पांडेय ने बताया कि

 

“महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं। यदि महिला स्वस्थ रहेगी, तो पूरा परिवार और समाज स्वस्थ रहेगा। हमारा उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक बनाना है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article