सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल, महिला ने दी कानूनी कार्रवाई की मांग
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर (complaint) दी है कि गांव का ही एक युवक उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है और उसे blackmail भी कर रहा है। महिला ने बताया कि 10 अगस्त 2025 की रात जब उसकी सास मायके गई थीं, तभी गांव का युवक बुरी नीयत से उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया और धमकी दी कि यदि शिकायत की तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा।
महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसकी फोटो एडिट कर फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई, जिससे उसकी बदनामी हो रही है। साथ ही अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और पुलिस निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी।