23.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

लोहिया अस्पताल में भव्यता के साथ मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Must read

फर्रुखाबाद: लोहिया महिला अस्पताल (Lohia Hospital) में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन के अध्यक्ष डॉ. चक्र सिंह यादव ने की जबकि संचालन संगठन के मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।

डॉ. चक्र सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में फार्मासिस्टों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सकों जितना ही नहीं बल्कि कई बार उससे अधिक जिम्मेदारी फार्मासिस्टों की होती है। उनकी भूमिका केवल दवाओं के वितरण तक सीमित नहीं बल्कि मरीजों की देखभाल, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन में भी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएस लोहिया महिला अस्पताल और विशिष्ट अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात वर्मा रहे। इसके अलावा साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अंबरीश मौर्या, डॉ. अरविंद, डॉ. अर्पित कटियार, डॉ. मानसिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह और डॉ. वी.के. कटियार सहित कई चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉ. जितेंद्र कुशवाहा, सचिंद्र द्विवेदी, पवन कुमार, राजीव शाक्य और दिव्यांश ने इस वर्ष की थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” पर प्रकाश डालते हुए फार्मासिस्टों की महत्ता को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article