यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। कस्बा मोहम्मदाबाद में 30 जून को क्षेत्रीय भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने जलभराव की समस्या के समाधान के लिए भौतिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कस्बे में अस्थायी नाले खोदकर जल निकासी का आश्वासन दिया था। लेकिन, अफसोस की बात है कि इस आश्वासन के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, और अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विधायक के निरीक्षण के बाद भी नगर के हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। मोहम्मदाबाद में हर साल बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या गंभीर रूप से बढ़ जाती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घरों में पानी भरने से घरेलू सामान का नुकसान होता है, लेकिन समस्या का समाधान कभी नहीं होता।
विधायक के निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम गजराज सिंह, एडीएम फाइनेंस सुभाष प्रजापति, पीडब्ल्यूडी जेई उदय राजकुमार और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार ने समस्या की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग पर डालते हुए कहा कि नगर पंचायत केवल तब ही कार्य करेगी जब पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाले का निर्माण पूरा होगा।
नगर के नागरिकों ने शिकायत की है कि हर साल बारिश के मौसम में उन्हें जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है।
स्थानीय प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों के जीवन में असुविधा बढ़ गई है। नागरिकों का कहना है कि उन्हें जलभराव से निजात पाने के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं मिला है, और उनका धैर्य जवाब दे रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल प्रशासनिक और तकनीकी कदम उठाने की आवश्यकता है। विधायक और अधिकारियों को मिलकर एक ठोस योजना बनानी होगी ताकि आगामी बारिश के मौसम में नागरिकों को जलभराव से निजात मिल सके। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से नागरिकों की परेशानियों में और वृद्धि हो सकती है।