शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर शानी में एक नाबालिग किशोरी (Minor girl) द्वारा नगदी और जेवरात लेकर प्रेमी (boyfriend) के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता द्वारा शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने धमकी और गाली-गलौज की, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपी प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित रामनिवास पुत्र नरोत्तम सिंह, निवासी ग्राम कलुआपुर शानी, ने बताया कि 11 सितंबर की रात्रि करीब 4 बजे उसकी नाबालिग पुत्री शीतल अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने चारों ओर खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। कुछ समय बाद पता चला कि किशोरी न केवल घर से 20,000 की नगदी, बल्कि सोने-चांदी के कीमती आभूषण भी साथ ले गई है, जिनमें सोने का बेंदा, सोने का हार, एक नथ, चांदी की करधनी शामिल है।
रामनिवास का आरोप है कि गांव के ही जीतू उर्फ रौनक पुत्र राम किशोर ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब वह जीतू के घर पहुंचे और शिकायत की, तो आरोपी के परिजन उल्टा गाली-गलौज करने लगे और धमकी दी कि:
“हां, शीतल को जीतू ही ले गया है… जो करना हो कर लो!”
पीड़ित पिता ने इस मामले में शमशाबाद थाना में नामजद तहरीर दी है, जिसमें इन पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है:
जीतू उर्फ रौनक (प्रेमी), राम किशोर (पिता), जीतू की माता, रजत (भाई), रिंकू (भाई) के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने, कीमती सामान चोरी करने, धमकी देने, और गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शमशाबाद थाना पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और नाबालिग किशोरी की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना के बाद गांव में चर्चा और चिंता दोनों का माहौल है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि नाबालिग लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।