28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

दो घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी: अज्ञात चोरों ने नगदी व सोने-चांदी के जेवरात उड़ाए, परिवार में मचा कोहराम

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम फरीदपुर सैदवाड़ा में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो घरों (two houses) को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों और हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ (stole cash and gold and silver jewellery) कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया।

ग्राम निवासी अमित कुमार गंगवार पुत्र नरेश चंद्र गंगवार ने बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच उनके परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर घर के अंदर घुसपैठ की। चोरों ने भीतर कमरे में रखे बक्सों, सूटकेस और अलमारी को तोड़कर नगदी और जेवरात चुरा लिए।

सुबह करीब 4 बजे जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खुला और सारा सामान अस्त-व्यस्त देखा। घर के भीतर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित अमित गंगवार के अनुसार चोरों ने घर से लगभग 18,000–20,000 की नगदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। जिनमें सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी, दो जोड़ी पायल, दो सोने की अंगूठियां, चांदी के सिक्के, नए कपड़े शामिल हैं।

चोरी के बाद चोरों ने गांव के पास एक नींबू के बाग में बक्से व सूटकेस तोड़कर फेंक दिए। यहां कुछ कपड़े बिखरे हुए मिले, लेकिन कीमती सामान गायब था।
इसी गांव के एक अन्य निवासी लकी गंगवार के घर में भी अज्ञात चोरों ने धावा बोला। परिजन जब निचले कमरे में सो रहे थे, तभी चोर एक सरकारी भवन के सहारे मकान की छत से अंदर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से ₹1500 नगद चुराकर ले गए, जबकि बाकी सामान कमरे में बिखरा मिला।

घटना की सूचना पर पहुंची शमशाबाद थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है, लेकिन वारदात के बाद से पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article