सीतापुर: बहुचर्चित बीएसए-बेल्ट प्रकरण (BSA-belt scandal) में नया मोड़ आ गया है। मामले में लगातार उलझनें और विवाद गहराने के बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह ने सम्बंधित शिक्षिका अमोलिका गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश के अनुसार 21 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक शिक्षिका की अनुपस्थिति, कार्यों में लापरवाही और निर्धारित समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत न करने को गंभीर कर्तव्यहीनता माना गया। बीएसए ने विभागीय अनुशासन एवं उत्तरदायित्व को आधार मानते हुए कार्यवाही की है।
बीएसए द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अमोलिका गुप्ता को निलंबन अवधि में ब्लॉक संसाधन केंद्र, महमूदाबाद, सीतापुर से संबद्ध किया गया है। साथ ही उनसे प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि यह पूरा मामला 18 सितंबर 2025 को प्रकाश में आया था, जब महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवाब, पर नियुक्त शिक्षिका अमोलिका गुप्ता पर आरोप लगे कि उनकी लापरवाही के चलते प्रधानाध्यापक को अनुचित रूप से दोषी ठहराया गया।
इसके बाद शिक्षिका पर विभागीय स्तर पर जांच बैठी और बीएसए कार्यालय तक विवाद पहुंच गया। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक शिक्षिका निलंबित रहेंगी और विभागीय कार्यवाही आगे की कार्रवाई तय करेगी।