मोहम्मदाबा, फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाईवे पर अलावलपुर गांव के निकट मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे (road accident) में बाइक सवार दंपती घायल (injured) हो गया। गंभीर हालत में पति को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जनपद के गांव वीलपुर निवासी सौरभ अपनी पत्नी सविता के साथ बाइक से जहानगंज स्थित ससुराल जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे जैसे ही वे अलावलपुर गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही डिज़ायर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार भोलेपुर निवासी जितेंद्र कुमार सिंह की बताई जा रही है, जो भोगांव जा रहे थे।
हादसे में सौरभ और उसकी पत्नी सविता घायल हो गए, जबकि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भिजवाया। यहां डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए सौरभ को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


