माफिया अनुपम दुबे गैंग की करतूत हावी,व्यापारियों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लिखवाकर मोटी वसूली का खेल

0
71

– विरोध करने वालों पर गैंग की निगाह, झूठी शिकायतों और बदनामी से दबाव बनाने की कोशिश

फर्रुखाबाद। माफिया अनुपम दुबे और उसके कथित गैंग पर व्यापारियों व समर्थ लोगों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि गैंग के अप्रत्यक्ष सदस्य झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर भारी रकम वसूलते हैं और विरोध करने वालों को सोशल मीडिया व समाज में बदनाम करने की साजिश रचते हैं।

सूत्रों के अनुसार, गैंग से जुड़े गुमनाम सदस्य दुबे के भाइयों के संपर्क में रहकर लाभ पहुंचाते हैं। कहा जा रहा है कि झूठे आरोप लगाकर पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं और फिर समझौते के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है। जो लोग इस अवैध काम का विरोध करते हैं, वे गैंग की रडार पर आ जाते हैं।
पीड़ितों ने बताया कि न केवल आर्थिक दबाव बनाया जाता है बल्कि सोशल मीडिया पर झूठी कहानियां गढ़कर उनकी साख खराब करने की कोशिश भी की जाती है। कई मामलों में व्यापारियों और आम लोगों ने डर के चलते चुप्पी साध ली है, वहीं कुछ लोग अब खुलकर आवाज उठाने लगे हैं।

समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक व्यापारी भयमुक्त होकर काम नहीं कर पाएंगे।
हालांकि इस मामले में प्रशासन और पुलिस का आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आया है। लेकिन स्थानीय स्तर पर उठ रही आवाजें साफ संकेत देती हैं कि यह मुद्दा अब बड़ा रूप ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here