लखनऊ: नवरात्रि (Navratri) के पावन पर्व पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने राजधानी के कई इलाकों में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दुकानों से साबूदाना, सिंघाड़ा नमकीन, पंजीरी, वेज कबाब और खोया बर्फी सहित कई खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
जांच टीम ने चिनहट, बीबीडी, मॉडल हाउस और राजाजीपुरम इलाके में अलग-अलग दुकानों पर अचानक छापेमारी की। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि त्योहारों के मौके पर मिलावटखोरी और घटिया क्वालिटी का सामान बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
FSDA अधिकारियों के अनुसार सभी लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि मिलावट पाई जाती है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में हर साल नवरात्र के दौरान खाद्य पदार्थों की भारी मांग होती है, ऐसे में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।


