27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

नर्सिंग स्टाफ और रेज़ीडेंट डॉक्टरों में विवाद से नई ओपीडी में हंगामा, मरीज घंटों परेशान

Must read

लखनऊ: राजधानी के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) और रेज़ीडेंट डॉक्टरों (resident doctors) के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। new OPD परिसर में देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। स्थिति इतनी बिगड़ी कि रेज़ीडेंट डॉक्टरों ने गुस्से में आकर सभी पर्चा बनवाने वाले काउंटर बंद करवा दिए।

अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीज पर्चा बनवाने के लिए कतार में खड़े थे। लेकिन जब काउंटर बंद कर दिए गए तो उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा और कई लोग निराश होकर बिना इलाज कराए ही लौट गए। मरीजों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्सों का यह विवाद सीधे-सीधे जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।

अस्पताल प्रशासन ने विवाद की जानकारी मिलते ही तत्काल हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को बातचीत कर शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, तब तक हालात बिगड़ चुके थे और ओपीडी में अफरातफरी का माहौल बन गया। तीमारदारों ने यहां तक कहा कि यदि इस तरह की घटनाएं बार-बार होती रहीं तो सरकारी अस्पतालों की साख बुरी तरह प्रभावित होगी।

अभी तक विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ड्यूटी समय, कार्यशैली और जिम्मेदारियों को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी, जो बुधवार को खुलकर सामने आ गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article