20 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

GST दरों में बदलाव पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित

Must read

फर्रुखाबाद: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर मंडल, फर्रुखाबाद के तत्वावधान में बुधवार को GST भवन फर्रुखाबाद में संवाददाता सम्मेलन (Press conference) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय कानपुर श्री प्रदीप सिंह सेंगर ने की।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2025 को जीएसटी परिषद द्वारा दरों में किए गए बदलाव और उससे होने वाले लाभ की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए यह संवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कर सलाहकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अपर आयुक्त श्री सेंगर ने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव का सीधा लाभ व्यापारियों और आम जनता तक पहुंचेगा। परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में कर ढांचे को सरल बनाने और कारोबारियों को राहत देने के उद्देश्य से कई निर्णय लिए हैं। कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों ने पंजीकरण प्रक्रिया और कर निर्धारण से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं। इस पर आयुक्तालय के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब ऐसी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण होगा।

डीएस कुशवाहा, सचिव, टैक्स बार एसोसिएशन ने कहा कि परिषद द्वारा किए गए नए प्रावधानों से व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से जुड़ी विसंगतियों का भी मुद्दा उठा। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित दर से अधिक वसूली करना दंडनीय अपराध है और इस संबंध में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

जीएसटी दरों में बदलाव से पंजीकृत व्यापारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ आसानी से मिलेगा। साथ ही जीएसटी परिषद द्वारा निर्धारित दरों पर कर भुगतान करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन डीआर सुनील कुमार, सहायक आयुक्त ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से लोकेन्द्र सिंह, आरबी सिंह, शैलेंद्र मोहन कटियार, देवेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, संजय सक्सेना, श्रीमती मिधलेश कर्नलिया, अशोक कुमार और लक्ष्मीकांत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, कर सलाहकार और युवा वर्ग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article