उन्नाव: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित उन्नत टूल किट वितरण योजना के तहत लाइफ लाइन फाउंडेशन (Life Line Foundation) ने धौरा हसनगंज, Unnao में 50 चयनित कारीगरों को आधुनिक टूल किट्स वितरित किए।
इस अवसर पर टेक्सटाइल HSC ऑफिस लखनऊ से सहायक निदेशक श्री राजा आलम, लाइफ लाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन मिश्रा, वि.के.एस. कृषि विज्ञान केंद्र, धौरा की संस्था प्रमुख प्रतिनिधि श्रीमती विनीता सिंह तथा सेवा चिकेन, लखनऊ के प्रतिनिधि श्री अविनाश मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कारीगरों को सिलाई मशीन एवं अन्य आवश्यक टूल किट्स प्रदान किए गए। सहायक निदेशक श्री राजा आलम ने कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कारीगरों को प्रोत्साहित करने हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
आप लोग अपनी कारीगरी को डिजिटल माध्यमों एवं वस्त्र मंत्रालय से जोड़कर अपने उत्पाद को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नई पहचान दिला सकते हैं।” लाइफ लाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन मिश्रा ने कहा कि संस्था ग्रामीण कारीगरों को तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण एवं विपणन के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


