फर्रुखाबाद: घर में घुसकर महिला के साथ वदसलूकी करने व पति को जान से मारने की धमकी देकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग के मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायती पत्र (complaint) देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
दिये गए शिकायती पत्र में वीरावती पत्नी ब्रजेश कुमार निवासी संतोषापुर चिलहहरा थाना शमसाबाद ने कहा कि वह अनुसूचित जाति से है। गत बारह को सुबह पीड़िता के घर में घुसकर गांव के ही रामआसरे पुत्र रामदयाल व मदनगोपाल पुत्र रामआसरे ने पीड़िता से बदसलूकी की तथा जाति सूचक गाली गलौज व मातपीट की व बाल पकड़ कर गिरा दिया तथा पीड़िता पति के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
थाना पुलिस शमसाबाद फिर शिकायत की तो कोई सुनवाई न हुई। विगत 12 सितंबर से पीड़िता रोज कोतवाली के चक्कर लगा रही है मजबूर होकर सपा के दरबार में न्यायाधीश गुहार लगाने आई है।