फर्रुखाबाद: विद्युत विभाग के पूर्व अधिकारी वर्तमान में लोधी महासभा के संरक्षक समाजसेवी आर.बी.सिंह का निधन (passes away) हो गया। उनके निधन पर लोधी समाज (Lodhi community) के पदाधिकारियों ने पुणे श्रद्धा सोमवार के लिए और कहा कि समाज के प्रति ऐसे समर्पित व्यक्तित्व की कमी खलेगी।
अखिल भारतीय लोधी कल्याण महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम वर्मा, मीडिया प्रभारी अरविंद राजपूत, पूर्व सभा श्याम सुंदर लल्ला वर्मा, जॉली राजपूत, लोधी कल्याण महासभा के महामंत्री ईश्वर दयाल राजपूत सहित तमाम लोगों से श्रद्धांजलि अर्पित की।