फर्रुखाबाद । इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में मैसेज किए जाने के संबंध में एसपी को शिकायती पत्र देकर पीड़िता ने मैसेज करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
एस पी को दिये गए शिकायती पत्र में शाहिदा पुत्री रशीद अहमद निवासी हाथीखाना फतेहग ने कहा कि डॉ० नीलेश कुमार उर्फ नीरज निवासी घटियाघाट थाना कादरीगेट मोबाइल नम्बर 8887602712 से पीड़िता के मोबाइल नम्बर 7390092008 पर एक मैसेज आया जिसमें मुस्लिम पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जो कि शहर का माहौल खराब करने का प्रयास है।
शाहिदा कहा कि ऐसे अराजक तत्वो द्वारा जानबूझकर ऐसे कृत्य किये जा रहे हैं । उन ज्ञापन युवक के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग एस पी से की है।