सीएम योगी ने मेदांता अस्पताल पहुंच मंत्री ओपी राजभर के जाने हाल चाल

0
28

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल पहुंचकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का हालचाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से मंत्री राजभर से उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की और उनके हालचाल को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली कि मंत्री की स्थिति कैसी है और इलाज किस स्तर पर चल रहा है। इस मौके पर यूपी सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी मंत्री राजभर की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ओपी राजभर को माइनर ब्रेन स्ट्रोक आया था। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर परिवार के लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने विभिन्न जांचों के बाद उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर और उचित उपचार मिलने की वजह से अब उनकी स्थिति स्थिर है और जीवन पर कोई खतरा नहीं है।डॉक्टरों ने बताया कि ओपी राजभर को 24 घंटे मेडिकल निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। चिकित्सक आश्वस्त हैं कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और वे घर पर आराम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके परिवार और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि उनका उपचार पूरी तरह सुरक्षित और समय पर हो। इस अवसर पर अस्पताल में मौजूद सभी अधिकारियों और स्टाफ ने भी मंत्री राजभर की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी साझा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here