फर्रुखाबाद। राजेपुर ब्लॉक के केशव नगर में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, क्षेत्र के लगभग 25 मकानों में अभी भी एक फीट तक पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को रोजमर्रा के कामकाज और बाजार आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी ने बताया कि माता दुर्गा मंदिर के चारों तरफ अब भी पानी जमा है। हर साल नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे, लेकिन इस बार लोग मजबूरी में अपने-अपने घरों में ही पूजा करने को विवश हैं।
बुधवार की सुबह से पानी कुछ कम हुआ, लेकिन अब भी लोग गली-मोहल्लों में पानी से होकर ही आवागमन कर रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। पानी भराव के कारण बुखार, खांसी और खुजली जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। इलाके में एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। इसके बावजूद अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई मेडिकल कैंप नहीं लगाया गया है। मजबूरी में लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं।
इस संबंध में राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रमित राजपूत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम केशव नगर भेजी जाएगी। यहां मेडिकल कैंप लगाकर बीमार लोगों का उपचार किया जाएगा और दवाएं वितरित की जाएंगी।