फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम आरमपुर में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। यहां 32 वर्षीय युवक ने बाग में चारपाई की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक मृतक विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने उसे अनाज चोरी करते हुए पकड़ लिया था। युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी भी मांगी, लेकिन कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के मौके पर पहुँचने और शिकायत दर्ज होने की संभावना से युवक डर गया। सामाजिक अपमान और तनाव से घबराकर उसने रात करीब 10 बजे यह कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव प्रतीत होता है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में मातम और समाज में गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।