लोहिया अस्पताल में मॉकड्रिल, डब्ल्यूएचओ की डॉक्टर वाहिनी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

0
14

फर्रुखाबाद। जनपद के प्रमुख चिकित्सा केंद्र लोहिया अस्पताल में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. वाहिनी द्वारा मॉकड्रिल कराई गई। इस दौरान अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। डॉ. वाहिनी ने विशेष रूप से प्लांट में लगे स्टेबलाइज़र के खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई और उसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई जैसी जीवनरक्षक प्रणाली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
इस मौके पर लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. जगमोहन शर्मा और क्वालिटी मैनेजर डॉ. रजा भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने डॉक्टर वाहिनी को अस्पताल की वर्तमान व्यवस्थाओं और संसाधनों की जानकारी दी और जल्द सुधार का आश्वासन दिया।
मॉकड्रिल के दौरान डॉ. वाहिनी ने अस्पताल कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने की ट्रेनिंग भी दी। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यही है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में अस्पताल की तैयारी का मूल्यांकन किया जा सके और समय रहते कमियों को दूर किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here