लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र की कोतवाली पुलिस पर भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगा है।
ग्राम बलदेव खेड़ा की रहने वाली जैबुन पुत्री अब्दाल और उसके परिवार पर विपक्षी यासीन और उसके साथियों ने बांके से हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों के सिर फट गए और गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वे न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी FIR दर्ज करने के बजाय उन्हें ही उल्टा मुकदमा लिखने की धमकी दी।
इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है और ग्रामीणों में पुलिस की भूमिका को लेकर गहरा आक्रोश है। लोग कह रहे हैं कि जब थाने में ही पीड़ित को धमकी मिलेगी तो न्याय की उम्मीद कहां से की जाए?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने में भ्रष्टाचार चरम पर है और पैसे तथा दबंगई के बल पर अपराधियों को बचाया जा रहा है। यह मामला अब सुर्खियों में है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।