लखनऊ : राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने एक बार फिर चिकित्सा जगत में अपना लोहा मनवाया है। इस बार विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत को विशेष सम्मान से नवाजा गया है।
इसके साथ ही डॉ. ज्योति बाजपेई और डॉ. अंकित कुमार को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें “एडवर्स ड्रग रिएक्शंस” की सर्वाधिक रिपोर्टिंग करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। चिकित्सा क्षेत्र में यह सम्मान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों की समय पर जानकारी और रिपोर्टिंग मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होती है।
कार्यक्रम के दौरान KGMU की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इन तीनों चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय को NAAC A++ ग्रेड दिलाने में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की भूमिका सराहनीय रही है।
यह सम्मान न केवल KGMU बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा जगत के लिए गर्व की बात है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि भविष्य में विश्वविद्यालय की साख को और मजबूत करेगी।
Home ताज़ा खबरें KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत समेत तीन डॉक्टर राष्ट्रीय स्तर...