अयोध्या: अयोध्या में प्रस्तावित नई मस्जिद के निर्माण पर बड़ा अड़चन खड़ा हो गया है। बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद का ले-आउट प्लान अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने खारिज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, एक आरटीआई (RTI) के जवाब में ADA ने बताया है कि मस्जिद निर्माण के लिए दिए गए प्रस्ताव को इसलिए मंजूरी नहीं मिली क्योंकि कई विभागों ने अपनी NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दी थी। बिना NOC के निर्माण की अनुमति संभव नहीं है।
यह फैसला मस्जिद समिति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब समिति को नए सिरे से प्लान तैयार करना होगा और सभी संबंधित विभागों से अनुमति लेनी होगी।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर अयोध्या में धार्मिक और सामाजिक हलचल को बढ़ा दिया है। लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मस्जिद निर्माण की राह में यह अड़चन कितने समय तक बनी रहती है और आगे की प्रक्रिया क्या होगी।