लखनऊ : राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब यहां फंगस और काला मोतिया (ग्लूकोमा) जैसी गंभीर बीमारियों की जांच निशुल्क की जाएगी।
संस्थान प्रशासन ने यह भी घोषणा की है कि 250 से अधिक दवाएं अब एचआरएफ मूल्य (यानी रियायती दर) पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को भारी आर्थिक राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि फंगस और काला मोतिया जैसी बीमारियां समय पर पकड़ में न आने पर मरीज की आंखों की रोशनी तक जा सकती है। मुफ्त जांच मिलने से अब अधिक लोग इनका उपचार समय रहते करा पाएंगे।
इस निर्णय से हर दिन हजारों मरीजों को फायदा होगा और लोहिया संस्थान की छवि एक जन–हितैषी चिकित्सा संस्थान के रूप में और मजबूत होगी।