ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

0
59

फर्रुखाबाद। नवादा–पहाड़पुर मार्ग पर एक ऑटो चालक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता पैदा कर दी है।
घटना थाना नवाबगंज के गांव करनपुर जसमई मार्ग और नवादा–पहाड़पुर मार्ग के बीच हुई। शाम लगभग साढ़े आठ बजे गांव के लोगों को अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी।
ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक अज्ञात टेम्पो में युवक का शव पड़ा है। घटना स्थल देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
मौके पर थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय, मोहम्मदाबाद कोतवाल विनोद शुक्ला और सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा भी पहुंचे।
पुलिस ने शव की पहचान पुष्पेन्द्र पुत्र कुंवरपाल, निवासी न्यामतपुर सरैया, थाना मऊ दरवाजा के रूप में की।
मृतक 26 वर्ष का था और फर्रुखाबाद से गुरसहायगंज के बीच टेम्पू चलाता था। घटना के दिन पुष्पेन्द्र ने शाम को घर से टेम्पू लेकर निकला और परिजनों से कहा कि नवादा पहाड़पुर की बुकिंग छोड़नी है।
मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी पत्नी रिंकी देवी, माता गुड्डी देवी और पिता कुंवरपाल का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं — 4 वर्षीय पुत्री मानवी और डेढ़ माह का बेटा है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। घटना स्थल से दो कारतूस के खोखे और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया।
एसएसआई गीतम सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी आरती सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय लोग और ग्रामीण इस घटना से भयभीत हैं। उनका कहना है कि फर्रुखाबाद में दिन-ब-दिन जंगलराज जैसी स्थिति बनती जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
मृतक पुष्पेन्द्र का परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह प्रभावित है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here