कंपिल, फर्रुखाबाद: जिले के गढ़िया जगन्नाथ गांव में 43 वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला (Ramlila) का गणेश पूजन के साथ शुभारंभ मंगल वार शाम पूर्व जिलाधिकारी (former District Magistrate) अवधेश सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का शाल और भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया।
रामलीला का मंचन कुशल कलाकारों द्वारा किया जाता है, जिसमें रावण और राम के पात्रों की जीवंत प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह रही है। इस बार रावण के पात्र हरिओम राठौर और राम के पात्र रामसिंह ने शानदार अभिनय किया, जिस पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है और बुजुर्ग समाज की धरोहर का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग कलाकारों को शाल प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मबीर सिंह राठौर ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।