अमृतपुर/फर्रुखाबाद: शिक्षा विभाग (education department) की व्यवस्थाओं और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा यह है कि ब्लॉक राजेपुर के उधरनपुर लीलापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय (Udharanpur Lilapur Primary School) की दशा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रितेश प्रताप सिंह लगातार दूसरे दिन भी स्कूल नहीं पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय की स्थिति पहले से ही काफी कमजोर है। शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते, जिससे न तो कक्षाएं नियमित रूप से लग पाती हैं और न ही बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधर पा रहा है। विद्यालय भवन की हालत भी जर्जर है और सफाई-व्यवस्था बदहाल पड़ी है।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में मिड-डे मील तक समय से उपलब्ध नहीं होता। बच्चे बगैर पढ़ाई और बगैर व्यवस्था के लौटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब शिक्षक ही स्कूल नहीं आएंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा?
गाँव के लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। विद्यालय में शिक्षा का स्तर गिरने से अभिभावकों में भारी आक्रोश है और बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।