फर्रुखाबाद: अखिल भारत हिंदू महासभा युवा (Yuva Hindu Mahasabha) के जिला अध्यक्ष मोनू तिवारी एवं जिला महामंत्री संतोष त्रिवेदी की आवाज में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर नवदुर्गा (Navdurga) के समय पर मीत इत्यादि बनाने और भेजने वाली दुकानों को बंद करने की मांग की गई।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के दिनों में मांस की बिक्री करना निषेध किया गया है ।किंतु कुछ मांसाहारी होटल वाले मांस की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं । यही नहीं हिंदुओं को यह लोग आधे मूल पर मांस उपलब्ध कराते हैं इस प्रकार की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से मिली है।
शहर के कई मोहल्ले से यह जानकारी मिली है कि जहां पर मांसाहारी ढाबे चल रहे हैं उन्हें नवरात्रि दिनों तक पूर्ण रूप से बंद कराया जाए जिससे किसी प्रकार से वहां से मांस की ना विक्री हो ना मांस को पकाया जाए। मांग की गयी कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेशों का पालन का प्रशासन द्वारा शक्ति से पालन कराया जाये जिससे भविष्य में किसी भी सनातनी के हिंदू की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में रिंकू शाक्य, संतोष द्विवेदी, सुमित शाक्य, बंटी शाक्य, अनमोल शाक्य,राम लखन, गौरव आदि शामिल रहे।