सआदतगंज में लाठी-डंडों से हमला, आरोपियों की तलाश जारी
लखनऊ: सआदतगंज इलाके में सोमवार देर रात अली अब्बास (27) नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या (beaten to death) कर दी गई। जानकारी के अनुसार, वह दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग के आरोप में हमलावरों के निशाने पर आया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के भाई हिमालय प्रजापति ने शादी का झांसा देकर अली अब्बास को बुलाया और अपने साथियों सौरभ प्रजापति व सोनू कोरी के साथ मिलकर हमला किया। गंभीर रूप से घायल अली अब्बास को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।