आसपास के मकान क्षतिग्रस्त, दो मवेशी घायल
कन्नौज: Kannauj के सदर कोतवाली क्षेत्र के मखदूमापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पटाखा बम बनाने वाली एक फैक्ट्री (firecracker factory ) में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
सौभाग्य से धमाके के वक्त फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, विस्फोट की चपेट में आने से दो मवेशी घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फैक्ट्री की तलाशी ली, जहां से कई तरह के देशी और धमाकेदार पटाखे बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है।