“सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने वरिष्ठ सपा नेता Azam Khan को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “आज़म चाहें सपा में रहें या बसपा में जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सपा और बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है।”
मौर्य ने अपने बयान में इशारों-इशारों में विपक्ष पर कटाक्ष किया और कहा कि जनता भाजपा और डबल इंजन सरकार की नीतियों पर भरोसा कर रही है। ऐसे में गठबंधन या दल बदल से विपक्ष को कोई फायदा नहीं मिलने वाला।
उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के चुनाव में भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और विपक्ष केवल हार का विश्लेषण और आत्ममंथन करता रह जाएगा।