मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आज होगी उच्चस्तरीय प्रशिक्षण बैठक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों (UP election) की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ी पहल की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आज शाम 3:45 बजे योजना भवन में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में SIR और रोल प्रेक्षकों से जुड़े अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोग का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व व्यवस्थित बनाना है।
अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान मतदान की तैयारियों, मतदाता सूची, पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव कराने से संबंधित अहम दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। चुनाव आयोग का मानना है कि इस तरह की बैठकों से चुनाव में तकनीकी व प्रशासनिक स्तर पर मजबूती आएगी।