समाजवादी व्यापर सभा का हुआ विस्तार, पंचायत चुनाव पर चर्चा

0
8

फर्रुखाबाद। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने अपने संगठन का विस्तार किया।
उन्होंने बताया कि प्रवेश कुमार यादव को समाजवादी व्यापार सभा का जिला उपाध्यक्ष, अरविन्द यादव को व्यापार सभा जिला सचिव व रितेश कुमा को व्यापार सभा विधानसभा भोजपुर के अध्यक्ष पद पर बनाया गया है।
इस मौके पर नव-मनोनीत पदाधिकारियों ने पार्टी की नीतियों-रीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे की बात कही। पदाधिकारी ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में संगठन मजबूती से बूथ स्तर पर सर्व समाज को पीडीए से जोड़कर समाजवादी पार्टी की रीति-नीति का प्रचार-प्रसार करने का काम करेगा। सर्व समाज के लोग आज दुःखी और परेशान हैं समाज का हर वर्ग बदलाव चाहता है आम-जनमानस में बदलाव की लहर है आने बाले समय में पीडीए सरकार प्रचण्ड बहुमत के साथ बनेगी।
इस मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पार्टी मजबूत करने की अपील की, इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, जिला सचिव नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम, व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, व्यापार सभा के जिला सचिव प्रमोद यादव, विवेक भारद्वाज आदि पदाधिकारियों ने सभी नव-मनोनीत पदाधिकारीयों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here